मोबाइल सुरक्षा संबंधी सुझाव

स्मार्टफोन्स की लगातार बढ़ती क्षमता हर पीढ़ी की आवश्यकता बनती जा रही है और इसी कारण यह अनैतिक हमलों का लक्ष्य भी बनता जा रहा है। मोबाइल फोन पुराने डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स के अलावा कई अन्य सुविधाऍं देते हैं, लेकिन ये भी उन्ही सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का सामना करते हैं। वास्तव में, इन्हें कहीं भी लेकर जाने की सुविधा के कारण इनमें जोखिम का स्तर एक ही जगह रहने वाले सिस्टम के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा होता है। इन मोबाइल फोन्स पर अक्सर वर्म्स, ट्रोजन हॉर्सेज़ या अन्य प्रकार के वायरस द्वारा हमला किया जाता है, जो आपकी गोपनीयता और सुरक्षा को कमज़ोर करते हैं और उपकरण पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लेते हैं।

आपके मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण चरण।

 

आपके मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से पहले:

  • चरण 1: आपके मोबाइल फोन को सेट अप करने के लिये निर्माता की निर्देशिका को ध्यान से पढ़ें और उसका पालन करें।
  • चरण 2: अगर आप अपने मोबाइल को ट्रैक करना चाहते हैं, तो इंटरनेशनल मोबाइल एक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर को लिख कर रखें।
  • ध्यान दें: यह संख्या फोन की बैटरी के नीचे मौजूद होती है या आप फोन पर *#06# दबा कर इसकी जानकारी पा सकते हैं।

 

मोबाइल सिक्योरिटी से जुड़े ख़तरे, जिनसे आप ख़ुद को सुरक्षित रख सकते हैं 

  • उपकरण और डाटा की सुरक्षा से संबंधित ख़तरे: आपके मोबाइल और और खोये या चोरी हुए मोबाइल फोन्स का अनाधिकृत / जान-बूझ कर वास्तविक उपयोग। 
  • संपर्क सुरक्षा संबंधी ख़तरे: ब्लूटूथ, वाइफाइ, यूएसबी इत्यादि द्वारा मोबाइल फोन्स के अंजान सिस्टम से जुड़ने से संबंधित ख़तरे।
  • ऐप्स और ओएस सुरक्षा संबंधी ख़तरे: मोबाइल ऐप्लिकेशन्स और ऑपरेटिंग सिस्टम्स की संवेदनशीलता से मोबाइल फोन्स को होने वाले ख़तरे।

मोबाइल फोन्स के ख़िलाफ हमलों के क्या परिणाम होते हैं?

  • मोबाइल फोन पर रखे गये/उससे भेजे गये उपभोक्ता के गोपनीय डाटा का बाहर आना। 
  • दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर्स के माध्यम से प्रीमियम और ज़्यादा मूल्य वाली एसएमएस और कॉल सेवाओं का अनजाने में उपयोग करने के कारण आर्थिक नुकसान।
  • गोपनीयता में दखल, जिसमें अनाधिकृत रूप से निजी संदेश और कॉल्स देखने और स्थान को ट्रैक करने का समावेश होता है। 
  • आपके स्मार्टफोन पर कोई नियंत्रण नहीं, जिसके कारण दुर्भावनापूर्ण लक्ष्य-आधारित हमले हो सकते हैं।

मोबाइल डाटा सुरक्षा से जुड़े जोखिम कम करना

मोबाइल उपकरण के लिये क्या करें और क्या न करें

क्या करें

आइएमईआइ नंबर रेकॉर्ड करें: 

  • 15 अंकों का अनोखा आइएमईआइ नंबर फोन के खो जाने पर आपको शिकायत दर्ज करने का मौका देता है। इससे आप किसी सेवा प्रदाता की मदद से अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। 

डिवाइस लॉकिंग सक्रिय रखें:

  • 15 अंकों का अनोखा आइएमईआइ नंबर फोन के खो जाने पर आपको शिकायत दर्ज करने का मौका देता है। इससे आप किसी सेवा प्रदाता की मदद से अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं।

 

एक पिन द्वारा सिम कार्ड को लॉक करें:

  • आपके सिम कार्ड के लिये एक पिन कोड (निजी पहचान संख्या) फोन के खो जाने पर ग़लत व्यक्ति द्वारा उसका उपयोग होने से रोकता है। सिम सिक्योरिटी ऑन करने पर, हर बार फोन स्टार्ट होने के समय सिम पिन मांगेगा।
  • मेमोरी कार्ड पर रखे अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिये एक मज़बूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। 

खोये या चोरी हुए उपकरणों का रिपोर्ट दर्ज करें

  • अगर आपको कोई भी खोया/चोरी हुआ उपकरण मिले, तो तुरंत उसकी जानकारी नज़दीकी पुलिस स्टेशन में और संबंधित सेवा प्रदाता को दें। 

 

मोबाइल ट्रैकिंग फीचर का उपयोग करें 

  • यह फोन के खोने/चोरी होने पर उसका पता लगाने में आपकी मदद करेगा। यह फीचर हर बार सिम कार्ड डालते ही अपने आप आपके द्वारा चुने गये दो फोन नंबरों पर संदेश भेज देता है। 
क्या न करें
  • सुनिश्चित करें कि आप कभी भी अपने फोन को लापरवाही से छोड़ कर नहीं जाते हैं 
  • इस्तेमाल में न होने पर कैमरा, ऑडियो/वीडियो प्लेयर्स और ब्लूटूथ, वाइफाइ जैसे अन्य कनेक्शन बंद कर दें, क्योंकि इनसे सुरक्षा संबंधी ख़तरे हो सकते हैं और ये बैटरी ख़ाली कर सकते हैं। 

डाटा सुरक्षा के लिये क्या करें और क्या न करें: 

क्या करें

सुनिश्चित करें कि आप नियमित रूप से आवश्यक डाटा का बैकअप लेते हैं

  • आप अपने फोन को इस प्रकार सेट अप कर सकते हैं कि जब भी आप इसे सिंक करें, यह आपके डाटा को बैकअप करें। साथ ही आप विक्रेता की डॉक्युमेंट बैकअप प्रक्रिया द्वारा अपने डाटा को एक अलग मेमोरी कार्ड में कॉपी कर सकते हैं।

फैक्ट्री सेटिंग्स पर रीसेट करें: 

  • अगर और जब भी कोई फोन स्थायी रूप से किसी नये उपभोक्ता को दिया जाये, सुनिश्चित करें कि निजी डाटा पूरी तरह निकाल दिया गया है। ऐसा उपकरण को ‘फैक्ट्री सेटिंग्स’ पर रीसेट करके किया जा सकता है। 

मोबाइल डाटा सुरक्षा संबंधी जोखिम को कम करना

मोबाइल उपकरण के लिये क्या करें और क्या न करें

क्या करें 

  • फीचर का उपयोग हिडन मोड में करें। इससे यह अन्य दुर्भावनापूर्ण उपभोक्ताओं/उपकरणों को दिखाई नहीं देता। 
  • आपके मोबाइल फोन की पहचान उजागर करने से बचने के लिये, आपके उपकरण का नाम बदल दें। 
  • ध्यान दें: आपका ब्लूटूथ नाम अपरिवर्तित स्थिति में मोबाइल मॉडल नंबर होता है। 

  • बेहतर सुरक्षा के लिये अन्य उपकरणों के साथ पेयरिंग के समय अपने ब्लूटूथ का एक पासवर्ड रखें। 
  • आवश्यकता न होने पर अपने फोन का ब्लूटूथ निष्क्रिय कर दें। 
  • अस्थायी समय सीमा फीचर का उपयोग करें ताकि आपका ब्लूटूथ अपने आप डीऐक्टिवेट हो जाये, और आपका उपकरण सुरक्षित रहे। 
क्या न करें
  • अंजान उपकरणों को आपके ब्लूटूथ उपकरण से जुड़ने न दें। 
  • कभी भी बहुत लंबे समय तक अपना ब्लूटूथ ऑन न रखें। 
  • आपकी ब्लूटूथ सेटिंग्स में ‘ऑलवेज़ डिस्कवरेबल (हमेशा ढूंढने योग्य)’ को बंद कर दें

 

ध्यान दें: आपकी अपरिवर्तित ‘ऑलवेज़ ऑन, ऑलवेज़ डिस्कवरेबल’ सेटिंग्स घुसपैठियों को आकर्षित कर सकती है। 

वाइ-फाइ:

वाइ-फाइ का अर्थ है ‘वायरलेस फिडेलिटी’। यह वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी से तात्पर्य रखता है, जिसकी मदद से उपकरण एक-दूसरे से वायरलेस सिग्नल द्वारा जुड़ सकते हैं/बात कर सकते हैं। कई उपकरणों और सिस्टम्स में वाइ-फाइ क्षमता होती है, जिसकी मदद से वे अन्य वायरलेस नेटवर्क्स से जुड़ते हैं। ये उपकरण वाइ-फाइ द्वारा इंटरनेट से जुड़ सकते हैं। 

क्या करें
  • सिर्फ भरोसेमंद नेटवर्क्स से जुड़ें। 
  • आवश्यक होने पर वाइ-फाइ का इस्तेमाल करें या आवश्यकता नहीं होने पर इसे बंद कर दें। 
  • सिर्फ प्राइवेट नेटवर्क्स से जुड़ें क्योंकि हो पब्लिक नेटवर्क्स के सुरक्षित न होने की संभावना होती है। 
क्या न करें
  • अंजान/अविश्वसनीय नेटवर्क्स से जुड़ने से बचें। 

यूएसबी के रूप में मोबाइल: 

दिये गये यूएसबी केबल के साथ कम्प्यूटर से जोड़े जाने पर आपके मोबाइल फोन का इस्तेमाल एक यूएसबी मेमोरी उपकरण के रूप में किया जा सकता है। आपके मोबाइल फोन की मेमोरी और मेमोरी स्टिक का उपयोग यूएसबी उपकरणों के रूप में किया जा सकता है। 

क्या करें
  • आपके फोन की एक्सटर्नल मेमोरी और मेमोरी कार्ड को स्कैन करने के लिये एक अपडेटेड ऐंटीवायरस का इस्तेमाल करें, जब आप आपके फोन को पर्सनल कम्प्यूटर से जोड़ते हैं। 
  • सुनिश्चित करें कि आप नियमित रूप से अपने फोन के एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड को बैकअप करते हैं, ताकि सिस्टम के क्रैश होने या मालवेयर की घुसपैठ होने पर डाटा का नुकसान न हो। 
  • कम्प्यूटर से फोन में डालने से पहले अपने डाटा को नवीनतम अपडेटेड ऐंटीवायरस से स्कैन करें। 
क्या न करें 
  • अपने मोबाइल फोन पर यूज़रनेम/पासवर्ड्स जैसी गोपनीय जानकारी न रखें। 
  • वायरस से प्रभावित डाटा को अन्य मोबाइल फोन्स में न भेजें। 

मोबाइल ऐप्लिकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम के जोखिम कम करना

ऐप्लिकेशन और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम:

  • समय-समय पर अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करें। 
  • अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नवीनतम वर्ज़न का इस्तेमाल करें। 
  • सिर्फ भरोसेमंद स्रोत से ही ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें। 
  • सुनिश्चित करें कि आप अपन सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर प्रतिष्ठित प्रदाता से इंस्टॉल करते हैं और नियमित रूप से उन्हें अपडेट करते हैं। 
  • थर्ड पार्टी से ऐप डाउनलोड करने से पहले ऐप की उचित समीक्षा करें। उसके फीचर्स और आवश्यकताओं की जाँच करें।

लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस रेजिस्टर्ड सेल फोन्स की जगह जानने और उसपर नज़र रखने में प्राधिकरणों की मदद करती है। इसका इस्तेमाल सही और ग़लत दोनों उद्देश्यों से किया जा सकता है। 

सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षा के उद्देश्य से आपके फोन पर डाउनलोड किये गये सभी फाइल्स/ऐप्स के स्रोत की जाँच करते हैं।